शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में नकल कराने के लिए बदल दी सीसीटीवी कैमरों की सेटिंग
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए उड़नदस्तों के छापे जारी हैं। शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गंदड़ में भी उड़नदस्ते ने छापा मारा।
 

इस दौरान परीक्षा हाल के दरवाजे के पास प्रश्नपत्र के कुछ सवाल कागज पर लिखे मिले और बाहर कुछ पर्चियां भी बरामद की गई हैं। सीसीटीवी कैमरों की सेटिंग में भी गड़बड़ी पाई गई, जिससे हाल में बैठे परीक्षार्थी पूरी तरह नहीं दिख रहे थे।

उड़नदस्ते की रिपोर्ट पर स्कूल में परीक्षा के लिए तैनात स्टाफ को हटा दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी पर लगे स्टाफ को हटाने के आदेश एसडीएम जयसिंहपुर ने दिए हैं।

अब इस स्कूल में परीक्षा में नया स्टाफ नियुक्त करने के आदेश जारी किए गए हैं। एसडीएम विक्रम महाजन ने बताया कि इस संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद से भी चर्चा की गई है। 

 नकल कराने को लेकर शिक्षकों का वीडियो वायरल



 ज्वालामुखी उपमंडल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खुंडियां में दो अध्यापकों पर नकल करवाने और शिकायतकर्ता शिक्षक के साथ मारपीट का आरोप लगा है। कथित रूप से विद्यार्थियों को नकल करवाने का विरोध करने वाले शिक्षक की शिकायत पर खुंडिया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नकल का विरोध करने और शिक्षकों के बीच बहसबाजी, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। 

अविनाश निवासी धर्मशाला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर आरोप लगाया है कि खुंडियां स्कूल में सुपरिंटेंडेंट एक शिक्षक की मदद से छात्रों को नकल करवा रहा था। उन्होंने जब नकल करवाने का विरोध किया तो सुपरिंटेंडेंट और उसके साथी शिक्षक ने मारपीट की। उन्होंने घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाया है। उधर, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सुपरिंटेंडेंट  और दूसरा शिक्षक नकल करवाने के आरोपों को निराधार बता रहे हैं। डीएसपी तिलकराज ने मामले की पुष्टि की है। उधर, इस बारे में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि स्कूल प्रिंसिपल से मामले की जानकारी ली जाएगी। सोमवार को सुपरिंटेंडेंट को बदल दिया जाएगा।