कानपुर के हैलट अस्पताल में मंगलवार को अबूधाबी और फ्रांस से लौटे दो युवकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अबूधाबी से लौटा युवक मसवानपुर तथा फ्रांस से लौटा युवक शारदा नगर का रहने वाला है। अस्पताल में दोनों का सैंपल लिया गया।
इन्हेें जांच के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा जाएगा। इन दोनों को संक्रामक रोग अस्पताल (आईडीएच) में भर्ती कर लिया गया है। इससे पहले दोनों थ्री स्टार होटल जैसी सुविधाएं मांगते रहें। साथ ही हैलट के मैटरनिटी ब्लॉक में ही शिफ्ट करने की मांग की।
इस पर इन्हें बताया गया कि यहां सिर्फ कोरोना पॉजिटिव रखे जा रहे हैं। तब जाकर दोनों आईडीएच गए। वहीं, फ्लू ओपीडी में 48 लोगाें ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इनमें जुकाम-बुखार के लक्षण वाले मरीजों को आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गई है।