बिगड़ते हालात और बढ़ता तनाव, कानपुर में अघोषित कर्फ्यू, लखनऊ के कई इलाके सील

बिगड़ते हालात के बीच जहां लोगों में तनाव बढ़ता जा रहा है वहीं प्रशासन ने लॉकडाउन का पालन और कड़ाई से कराना शुरू किया है। कानपुर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है तो लखनऊ के कई इलाकों को सील कर दिया गया है। राशन की दुकानें भी नहीं खोलने दी जा रही हैं। कोशिश है कि सभी सामान होम डिलीवरी ही पहुंचाया जाए। सिर्फ दूध की दुकानें और सब्जी के ठेले वह भी गिनकर कॉलोनियों में भेजे जा रहे हैं। उनको भेजने से पहले सतर्कता बरतने की हिदायत भी दी जा रही है। प्रशासन ने कालाबाजारी और जमाखोरी तो रोकी है लेकिन कई जगह अधिक कीमत वसूलने से नहीं रोक पा रहा है। कानपुर में होम डिलीवरी के लिए दुकानदारों ने तीस रुपये प्रशासन से अतिरिक्त लिए हैं।