कानपुर में डीआईजी कार्यालय से भेजी गई लिस्ट के आधार पर मंगलवार को पुलिस ने देश, विदेश से शहर आने वालों की तलाश शुरू कर दी है। किदवईनगर थाना पुलिस ने ऐसे ही तीन लोगों को तलाश करने के बाद उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच कराई है।
बाबूपुरवा सीओ आलोक सिंह ने बताया कि डीआईजी कार्यालय से भेजी गई लिस्ट में सैकड़ों नाम हैं। सभी थाना क्षेत्रों को लिस्ट भेज दी गई है। पुलिस दिए गए पते पर जाकर बाहर से आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएगी और लोकेशन भी चेक की जाएगी।
जूही लाल कालोनी चौकी के इंचार्ज आलोक तिवारी ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब 20 लोगों के विदेश से आने की लिस्ट है। मंगलवार को दुबई से आए तीन लोगों की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच की, जिनमें फिलहाल कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं। वे यहां 14 फरवरी से हैं।