मैनपुरी जिले में प्रारंभिक जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए चार जमातियों की दूसरी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आ गई। इसमें एक जमाती की रिपोर्ट निगेटिव है, जबकि बाकी तीन में संक्रमण की पुष्टि हो गई है।
जिले में पुलिस 20 जमातियों की तलाश कर चुकी है। कस्बा घिरोर में मिले 10 जमातियों में से चार जमाती प्रारंभिक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद दूसरी जांच के लिए सभी का सैंपल लखनऊ भेजा गया था। दूसरी जांच में चार में से एक जमाती की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ये जमाती एक मार्च को शामली से चले थे और दो मार्च को मैनपुरी की शाही मस्जिद पहुंचे थे। यहां से तीन मार्च को करहल पहुंचे, जहां 14 दिन तक बाजार वाली मस्जिद में रुके। 16 मार्च को ये घिरोर स्थित बिलाल मस्जिद पहुंचे थे।