ताजनगरी में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले, मां-बेटी की रिपोर्ट पॉजिटिव

ताजनगरी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को दो और मामले आने से अब ये संख्या बढ़कर 65 पहुंच गई है। संक्रमित मरीजों का उपचार एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। 


बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में सैंया निवासी संक्रमित व्यक्ति के बाद अब उनकी 12 वर्षीय बेटी व 32 वर्षीय पत्नी में भी संक्रमण मिला है। जिलाधिकारी पीएन सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा यह दोनों 50वें पॉजिटिव केस के संपर्क में आए थे। आगरा में कुल संक्रमितों की संख्या 65 हो गई है। इनमें 38 जमाती है। बता दें कि 50वां केस, साईं की तकिया स्थित अस्पताल का लैब टेक्नीशियन था।

खंदौली में दो परिवारों के 33 लोगों के नमूने लिए थे
विगत दिनों खंदौली के एक गांव में दो परिवारों के 33 लोगों के नमूने लिए गए थे। इसमें एक जमाती भी शामिल हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित है। इनके यहां 19 लोगों का परिवार है। दूसरे परिवार में 14 लोग हैं।